| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,आज शुक्रवार है. खबरों के लिहाज से आज बड़ा दिन है. मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में विरोध के सुर तेज हो गए हैं. बिहार से शुरू हुआ बवाल यूपी, हरियाणा, हिमाचल समेत 7 राज्यों तक पहुंच गया है. गुरुवार को हरियाणा के पलवल में हिंसक प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, बिहार के कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को बाधित किया और हंगामा मचाया. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. लगातार विरोध के बीच अब सियासी दल भी सरकार को घेरने में जुट गए हैं. सीपीआई (एम) 'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में उतर आई है. वहीं, कांग्रेस के नेता भी मोदी सरकार को कड़ी नसीहत दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे और 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री 18 जून को पावागढ़ में पुनर्विकसित श्री कालिका माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे. 18 जून को पीएम मोदी की मां हीराबेन का जन्मदिन है. वो 100 साल की होने जा रही हैं. इस खास दिन पर पीएम अपनी मां के साथ वक्त बिताएंगे. यूपी में जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने बड़े स्तर पर सुरक्षा की तैयारी की है. किसी भी तरह के उपद्रव को रोकने के लिए ऊपर से सख्त निर्देश आए हैं. पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कानपुर, सहारनपुर में भारी हिंसा देखने को मिली थी. नूपुर शर्मा के बयान बाद सड़कों पर जमकर बवाल काटा गया था. अब एक बार फिर आज जुमे की नमाज का मौका है. जमीन पर तनाव की स्थिति है और कानून व्यवस्था को बनाए रखना बड़ी चुनौती. नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मांग को प्रवर्तन निदेशालय ने मान लिया है. अब ईडी राहुल गांधी से सोमवार को पूछताछ करेगी. इसके लिए नया समन जारी किया जाएगा. इस केस में ईडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बीते तीन दिनों से पूछताछ कर रही थी. राहुल गांधी शुक्रवार को ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होना चाहते थे. इसके लिए उनकी तरफ से अपील की गई थी कि इस पूछताछ को सोमवार को कर लिया जाए. इधर, कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी पर ईडी की जांच के विरोध में पार्टी मुख्यालय में पुलिस के प्रवेश और पार्टी सांसदों के साथ दुर्व्यवहार के मुद्दे पर एक ज्ञापन सौपेंगे. यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बेल्जियम के ब्रसेल्स में आज से बातचीत शुरू होगी. इससे पहले केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि ब्रिटेन और कनाडा के साथ इस तरह के समझौतों के लिए बातचीत चल रही है और देश के निर्यातकों के लिए बाजार पहुंच और अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज आमने-सामने होंगी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन विशाखापट्टनम में भारतीय टीम ने 48 रन से जोरदार जीत दर्ज की और सीरीज में वापसी कर ली. चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया तीसरे मुकाबले की तरह लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. इन खबरों के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के लिए आज से तीन दिन रोड शो करेंगे. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें… | ||||||||||||||||||||||||||||||
| आपके लिए | ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| सुनिए | ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| देखिये | ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| Need help? Contact us for assistance. | ||||||||||||||||||||||||||||||
| Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today | ||||||||||||||||||||||||||||||
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here
















