नमस्कार, आज दिन सोमवार है. दिल्ली में आज हंगामेदार राजनीतिक गतिविधियों के आसार हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने पेश होंगे. कांग्रेस नेता ने इस मौके पर अपने सभी सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च निकालने की इजाजत मांगी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने मना कर दिया. वहीं, विवादित बयान मामले में नूपुर शर्मा को आज भिवंडी पुलिस के सामने पेश होना है. मनी लॉन्ड्रिंग केस दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की पेशी हो सकती है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर्नाटक और गोवा के दौरे पर होंगे. नूपुर शर्मा के बयान पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी के कई शहरों में हुई हिंसा के बाद रविवार तक 316 लोगों को गिरफ्तार हुए हैं और 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. अलग अलग शहरों में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में सबसे ज्यादा 92 गिरफ्तारियां प्रयागराज में हुई हैं. प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप का घर भी प्रशासन ने ढहा दिया है. नूपुर शर्मा के बयान पर रविवार को पश्चिम बंगाल और असम में विरोध प्रदर्शन हुए. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लूटपाट भी की है. वहीं असम के कछार जिले में लगातार हो रहे प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. पश्चिम बंगाल में रविवार को एक बार फिर से हिंसक प्रदर्शन हुए. मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने इलाके के घर और दुकानों में लूटपाट की है. प्रयागराज में हुई हिंसा में एक बार फिर वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया का कनेक्शन सामने आया है. हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर से वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया का झंडा मिला है. प्रयागराज पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने आज तक को बताया कि जावेद वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया से जुड़ा है. जेएनयू के पूर्व छात्र और दिल्ली 2020 हिंसा के साजिशकर्ताओं में से एक उमर खालिद के पिता एसक्यूआर इल्यास वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है. रविवार को दिल्ली में कोविड संक्रमण के 735 नए केस सामने आए. कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो गई. राजधानी में अब पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 537 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.35 फीसदी हो गया है. केरल में सरकारी मेडिकल कॉलेज में रविवार को स्क्रब टाइफस से पीड़ित 38 साल की एक महिला की मौत हो गई. इस महिला को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केरल में इस बीमारी से बीते तीन दिन में ये दूसरी मौत है. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सुबिता नाम की महिला तिरुवनंतपुरम की रहने वाली थी. उसे 10 जून को भर्ती कराया गया था. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |