| नमस्कार, आज छुट्टी का दिन रविवार है. बात करें आज की बड़ी खबरों की तो बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने मोहाली कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ आधी रात को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी गई है. उत्तराखंड में आज बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नागपुर में आईआईएम के कैंपस का उद्घाटन करेंगे. विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन दो दिन की कतर की यात्रा पर जाएंगे. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इजरायल की यात्रा पर होंगे.एलआईसी के आईपीओ के आवेदन लेने के लिए सरकारी बैंक एसबीआई की आज सभी ब्रांचें खुली रहेंगी. वहीं बात करें अंतरराष्ट्रीय खबरों की तो जी-7 में शामिल देशों के नेता यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करेंगे. बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मोहाली कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ रात को ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए.बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी गई है. माना जा रहा था कि पंजाब पुलिस को उनको रविवार को गिरफ्तार करने दिल्ली आ सकती है. लेकिन बग्गा ने रात को इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका डाल दी जिस पर कोर्ट ने जस्टिस अनूप चितकारा के आवास पर तत्काल सुनवाई की अनुमति दे दी. इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक एकतरफा प्यार में सात लोगों की जान चली गई है. शुभम दीक्षित नाम के युवक ने एक युवती की शादी कहीं और तय हो जाने के चलते आग लगा दी थी. युवती जिस बिल्डिंग में रहती थी, युवक ने उसी बिल्डिंग में रखी उसकी गाड़ी को आग लगाई थी, लेकिन आग बिल्डिंग में फैल गई और 7 लोग मर गए. पहले माना जा रहा था कि बिल्डिंग में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. झारखंड के रांची में IAS पूजा सिंघल के CA सुमन कुमार को 11 मई तक ईडी हिरासत में भेज दिया गया है. उनको मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने शुक्रवार को सीए के पास से 19.31 करोड़ रुपये बरामद किए थे. ईडी ने पूजा सिंघल से भी पूछताछ की है. सूत्रों का कहना है कि ईडी आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े परिसरों से जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही है. ईडी सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन लाइसेंसों के आवंटन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच कर रही है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गंगापार इलाके में हुए सामूहिक हत्याकांड के मामले में FSL लैब से आई रिपोर्ट में महिलाओं के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम के बाद वैजाइनल स्वाब व वैजाइनल स्लाइड जांच के लिए FSL लैब भेजी गई थी. पकड़े गए आरोपियों ने भी गैंगरेप की बात कबूली थी. SSP के मुताबिक, जांच में मानव स्पर्म पाए गए हैं. इस मामले में गैंगरेप की धारा 376 डी की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही IPC की धारा 396, 120 बी और 201 लगाई गई है. आगजनी से संबंधित 436 की धारा भी बढ़ाई गई है. अब 9 मई को DNA टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाएंगे. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गई है. अब दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 5,955 पहुंच गई है. दिल्ली में 4,365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 183 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इस दौरान 1,546 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 29,821 कोरोना के टेस्ट किए गए थे. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |