| नमस्कार, आज शनिवार के दिन बड़ी खबरों की बात करें तो मुख्य चुनाव आयुक्त ने सुशील चंद्रा ने जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होने के संकेत दिए हैं. उन्होंने यह बात परिसीमन आयोग की सिफारिश आने के बाद कही है. राज्य में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से सूबे के सियासी दल चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज तेलंगाना के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने टीआरएस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार कर दिया है. वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय आज मीडिया को राम मंदिर परिसर के अंदर ले जाएंगे और चल रहे काम के बारे में जानकारी देंगे. दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल का काम तेजी से चल रहा है. साल 2024 तक पूरा करने के इस सपने की तैयारी पूरी है. उम्मीद है कि इसका पहला चरण 2023 तक शुरू हो जाएगा. ऐसे में अब इसके अत्याधुनिक कोच को डिलीवरी आज से शुरू हो जाएगी जो 14 मई तक गाजियाबाद आएगी. शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी का मसला तीन राज्यों की पुलिस के लिए आफत बना गया. दिल्ली के जनकपुरी से सुबह करीब 8.15 बजे शुरू हुए पकड़म-पकड़ाई के खेल के बाद बग्गा को आखिरकार शुक्रवार की देर रात दिल्ली पुलिस ने जज के घर में पेश किया, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. सोमवार को कोर्ट ने बग्गा को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस ने बग्गा को गिरफ्तार किया था और उनको लेकर मोहाली के लिए निकली थी. लेकिन दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया गया. इस घटनाक्रम में तब बड़ा ट्विस्ट आया जब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया कि वो बग्गा को पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे. ऐसा हुआ भी और हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. प्रयागराज में हो रही सामूहिक हत्याओं के खुलासे के बाद अब पुलिस उस नरपिशाच की तलाश में जुटी हुई है जो महिलाओं को मारने के बाद उनकी लाशों के साथ रेप करता था. इसके लिए पुलिस 9 मई से डीएनए के सैंपल लेगी. इसमें पकड़े गए 6 पुरुषों के सैंपल लिए जाएंगे. एसएसपी अजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल तीन आरोपियों का इलाज शहर के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है. मुंबई सेशन कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को शर्तों के साथ बुधवार को जमानत दे दी. लेकिन इसके बाद भी राणा दंपति की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. बीएमसी ने सोमवार को राणा के खार स्थित फ्लैट के बाहर एक नोटिस चस्पा किया था. इस नोटिस के मुताबिक, बीएमसी यह निरीक्षण करेगी कि राणा के प्लैट पर अवैध निर्माण तो नहीं किया गया. इसको लेकर बीएमसी की एक टीम गुरुवार को राणा दंपति के घर भी गई, लेकिन वहां किसी के नहीं मिलने पर बैरंग वापस लौट गई. गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल इन दिनों कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक पटेल बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. जामनगर में बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक हकूबा जाडेजा द्वारा आयोजित किए गए भागवत सप्ताह कार्यक्रम में हार्दिक पटेल बीजेपी के विधायक और मंत्री के साथ एक ही मंच पर दिखे. जिससे ये अटकलें तेज हो गई कि हार्दिक पटेल जल्द ही बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1656 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है और किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. राजधानी में शुक्रवार को 5.39% फीसदी कोरोना संक्रमण दर दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 30,709 कोरोना टेस्ट किए गए थे. ऐसे में दिल्ली में अब कोरोना के 6096 एक्टिव मामले हैं. साथ ही 171 कोरोना मरीजों का हॉस्पिटल में इलाज जारी हैं. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे आज फिर 3 बजे से शुरू होगा. शुक्रवार को शुरू हुए सर्वे की टीम में कोर्ट कमिश्नर सहित हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वादी और वकील शामिल थे. जब यहां टीम पहुंची थी तो दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई थी. माना जा रहा है कि इस वीडियोग्राफी और सर्वे के बाद अगर कोर्ट गौरी गणेश और दूसरे विग्रह सहित तहखाने पर कोई राय बनाता है तो फिर ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर का ऐतिहासिक विवाद किसी निर्णायक स्थिति पर पहुंच जाएगा. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |