| नमस्कार, आज गुरुवार है और खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज बिहार में अपने राजनीतिक प्लान को लेकर कोई ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वहीं दिल्ली में कोरोना के मामलों में भले ही कुछ राहत मिली हो लेकिन संक्रमण की बढ़ती दर ने चिंता बढ़ा दी है. राजस्थान में हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू की मियाद को बढ़ा दिया गया है. इन सभी ख़बरों पर चर्चा करेंगे लेकिन सबसे पहले बात कोरोना की... एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना का संक्रमण हवा के जरिए भी फैल सकता है. इतना ही नहीं, इस स्टडी में ये भी सामने आया है कि आउटडोर के मुकाबले इनडोर में हवा के जरिए कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. इसी बीच दिल्ली में बीते दिन कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 7.64 फीसदी हो गयी. इसके अलावा रोजाना एक हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज भी मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना के मामलों को लेकर सरकार की चिंता भी बढ़ी हुई है. वहीं राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन भड़की हिंसा के बाद लागू कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कर्फ्यू की मियाद बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जोधपुर शहर में और 48 घंटे के लिए कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. जोधपुर में अब 6 मई की आधी रात तक कर्फ्यू लागू रहेगा. हिंसा के बाद एक तरफ शहर में कर्फ्यू लागू है तो दूसरी तरफ पुलिस भी एक्शन में है. जोधपुर पुलिस ने ईद के दिन हुई हिंसा के मामले में अब तक 141 लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया है. रिजर्व बैंक ने बुधवार को अचानक रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दोपहर 2 बजे अप्रत्याशित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मौद्रिक नीति समिति ने एकमत से रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद अब रेपो रेट 4 फीसदी के निचले स्तर से बढ़कर 4.40 फीसदी हो गया है. नई दिल्ली के सिविल लाइन्स में हुई 76 वर्षीय बिजनेसमैन रामकिशोर अग्रवाल की हत्या का केस पुलिस ने सुलझा दिया है. दो नाबालिगों ने इस लूट और हत्या की साजिश रची थी. आरोपियों के पास से लूटी गई 11 लाख की रकम समेत विदेशी मुद्रा और घड़ियां समेत दूसरी चीजें बरामद की गई हैं. हरियाणा सरकार आज से राज्य में पांच लाख टैबलेट वितरण का कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. जिसके तहत आज रोहतक स्थित महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में रोहतक शहर के सरकारी स्कूलों की बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे. अभी तक के लिए इतना ही, देश-दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. शुक्रिया. |