आजीविका : आपके लिए आज का दिन लाभ देने वाला है। आज दिन के आरंभ में घर में किसी से व्यर्थ की बात पर उलझेंगे, लेकिन मध्याह्न के बाद स्वभाव में गंभीरता आएगी फिर भी सहकर्मी आपसे व्यवहार करने में संकोच करेंगे जिससे कार्यक्षेत्र पर आपसी तालमेल की कमी रहेगी। दिन भर भागदौड़ की स्थिति देखी जाएगी और आज आपको सभी काम में भागदौड़ बनी रहेगी। नौकरीपेशा वर्ग में कुछ कर्मचारियों का स्थानांतरण भी देखा जा सकता है जिसके चलते कुछ कर्मचारी असंतुष्ट देखे जाएंगे। लंबी यात्रा की योजना बनेगी और आगे चलकर इस पर खर्च भी काफी होगा।
पारिवारिक जीवन : घर परिवार में पति पत्नी के मध्य किसी ना किसी बात पर कहासुनी की स्थिति देखी जाएगी। कड़वे बोल बोलने से बचें।
आज आपकी सेहत : कंधों में दर्द रहने की शिकायत हो सकती है। कोई भी भार उठाने से बचें।
आज कर्क राशि के उपाय : चंद्रदेव की पूजा करें और गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं।