कंजूसी के मामले में कोई नहीं दे सकता इन 4 राशि के जातकों को मात, सोच-समझ कर करते हैं खर्च Feb 28th 2022, 09:02, by ABP Live <p style="text-align: justify;">ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक राशि के व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य अलग-अलग होता है. कुछ लोग पैसा खर्च करने के मामले में खुले दिल के होते हैं. वहीं, कुछ लोग बहुत ही सोच समझ कर पैसा खर्च करते हैं. किसी को लग्जरी लाइफ जीना पसंद होता है. तो कोई साधारण चीजों में भी आनंद के साथ जीते हैं. आज हम ऐसी ही राशियों के बारे में जानेंगे, जो बेहद कंजूस होते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेष राशि (Aries):</strong> ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार 12 राशियों में से कुछ राशि के जातक पैसा खर्च करने के मामले में कंजूस होते हैं. इनमें मेष राशि के जातक भी शामिल हैं. मेष राशि के जातक पैसा बचाने में ज्यादा भरोसा करते हैं. ये बचे हुए पैसे को निवेश करके चलते हैं. इतना ही नहीं, इन्हें बेहद सादा जीवन जीना पसंद होता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्क राशि (Cancer):</strong> वहीं, कर्क राशि के लोग भी पैसे को आसानी से नहीं निकालते. कहीं भी खर्च करने के लिए काफी सोच समझकर पैसा लगाते हैं. बेफिजूल खर्ची में बिल्कुल विश्वास नहीं करते. सिर्फ जरूरत की चीजों को ही खरदीते हैं, जो बहुत ही जरूरी होती हैं. इनके पास से पैसा निकलवाना बहुत ही मुश्किल काम होता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कन्या राशि (Virgo):</strong> कन्या राशि के लोग मनी सेविंग में भरोसा करते हैं. पैसे खर्च करने वाली जगहों से ये लोग आसानी से निकल जाते हैं. ये लोग बहुत ही कंजूस होते हैं और सोच समझकर ही पैसा खर्च करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मकर राशि (Capricorn):</strong> इन राशि के जातकों को मेहनती माना जाता है. कड़ी मेहनत करके खूब पैसा कमाते हैं. और पैसा का उपयोग जरूरत की चीजों में ही करते हैं. निवेश करने ये लोग माहिर होते हैं. पैसों को निवेश करने के कारण ये लोग बैंक में खूब बैलेंस इक्ट्ठा कर लेते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:</strong> यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/mahashivratri-2022-do-not-use-these-things-during-lord-shiva-puja-shiv-ji-can-be-unhappy-2070366">Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन पूजन के समय भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, भोलेनाथ हो जाएंगे रुष्ट</a><br /><br /></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/relationship-horoscope-these-zodiac-signs-will-have-to-pay-attention-in-the-matter-of-relationships-2070631">कर्क राशि वालों को इस सप्ताह मिलेगी संतान की ओर से अच्छी खबर, जानिए पारिवारिक रूप से कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह</a><br /><br /></p> |