नमस्कार,आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. देश में नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी रिफॉर्म्स (GST 2.0) लागू हो गए हैं और इसके साथ ही रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले किराना सामान, डेयरी प्रोडक्ट्स से लेकर टीवी-एसी और कार-बाइक्स तक तमाम चीजों के रेट में भी बदलाव होने जा रहा है और ये सस्ते हो गए हैं. यूपी के उन्नाव जिले में नवरात्र से ठीक एक दिन पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. रविवार रात करीब 8 बजे मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने ‘आई लव मुहम्मद’ का जुलूस निकाला और उसे दुर्गा मंदिर के पास से गुजारा. इस दौरान “सर तन से जुदा” जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए गए. चीन में COVID-19 महामारी के शुरुआती चरण को उजागर करने वाले पत्रकार को चार और साल की जेल की सजा सुनाई गई है. ये दूसरी बार है जब पत्रकार झांग झान को जेल भेजा गया है. वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन द्वारा क्रीमिया के एक रिसॉर्ट क्षेत्र में किए गए ड्रोन हमले में दो नागरिक मारे गए हैं और 15 लोग घायल हुए हैं. |