नमस्कार, वक्फ संशोधन विधेयक 2025 अब कानून बन गया है. इस बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है. रामनवमी को लेकर देशभर में तैयारी है. तमाम जगहों पर इस पावन पर्व के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 18वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में राजस्थान की टीम ने पंजाब को 50 रनों से करारी शिकस्त दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (6 अप्रैल) को तमिलनाडु का दौरा करेंगे. रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज (समुद्री पुल)- नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे. |