नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन के दौरे पर भारत आए हैं. सोमवार शाम उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. ये मुलाकात भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और रिश्ते को लेकर काफी अहम रही. दुनिया के बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी स्मृति में, भारत ने तीन दिवसीय राज्य शोक का ऐलान किया गया है, जो 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगा. यूपी सरकार ने सोमवार देर रात सूबे में कई आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. करीब 33 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं, बांग्लादेश के शीर्ष चुनाव निकाय ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार के नौ सदस्यों के राष्ट्रीय पहचान पत्र (NIDs) लॉक कर दिए हैं. |