नमस्कार, म्यांमार में सुबह साढ़े 11 बजे रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता का ताकतवर भूकंप आया, जिसमें अब तक 144 लोगों को मौत हो चुकी है और हज़ारों लोग लापता बताए जा रहे हैं. नेपाल में राजशाही की पुनर्स्थापना की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़क उठी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च यानी आज लगने जा रहा है. साथ ही, आज चैत्र अमावस्या का संयोग भी बन रहा है. एलन मस्क ने घोषणा की कि उनकी AI कंपनी xAI ने X (पूर्व में ट्विटर) का अधिग्रहण कर लिया है. यह सौदा $45 बिलियन (जिसमें $12 बिलियन का कर्ज शामिल है) में ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन के तहत पूरा हुआ. |