नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने अगला मुख्यमंत्री तय करने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मैतेई-कूकी समुदायों के बीच कमोबेश दो साल लंबे संघर्ष के दौरान लगातार उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही थी. इसके अलावा, महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. वहीं, दिल्ली चुनाव में 80 फीसदी उम्मीदवार यानी की हर 10 में से 8 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. इसके अलावा, बिहार सरकार में कार्यरत तकरीबन 8 लाख से भी ज्यादा कर्मचारियों का वेतन पिछले दो महीना से रुका हुआ है. और इजरायल की सेना ने रविवार को गाजा के नेटजारिम कॉरिडोर से पीछे हटना शुरू कर दिया है. |