नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई, इसका केंद्र दिल्ली के आसपास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 18 फरवरी को होने की संभावना है. अमेरिकी वायु सेना का एक और विमान RCH869 भारत पहुंच गया है. विमान ने अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंडिंग की. इस विमान में 112 अवैध प्रवासी सवार थे, जिन्हें अमेरिका से निकाला गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ और महाकुंभ के लिए उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ और मिर्जापुर जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. |