नमस्कार, आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. अमेरिका से निर्वासित 120 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विशेष विमान शनिवार देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंगबाजी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) शासित नगर निगम में पालाबदल जोरों पर है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के सामने स्पष्ट कर दिया है कि उनके पीठ पीछे में बनाए गए शांति समझौते को वे स्वीकार नहीं करेंगे. |