Aajtak News Update

 
रविवार, 16 फरवरी 2025
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में दबने के कारण लोगों का दम घुटने लगा और कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं. 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विपक्ष ने इस घटना के लिए केंद्र सरकार की अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है. 
अमेरिका से निर्वासित इन अवैध भारतीय प्रवासियों में 60 से अधिक पंजाब से और 30 से अधिक हरियाणा के रहने वाले हैं. अन्य गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के हैं. अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों का यह दूसरा ऐसा जत्था है, जिसे ट्रंप प्रशासन द्वारा डिपोर्ट किया गया है. 
दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने मेयर महेश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में जनमत खो चुकी आम आदमी पार्टी अब नगर निगम सदन में भी विश्वासमत खो चुकी है. भाजपा के पार्षदों की संख्या 116 हो गई है. साथ ही अब AAP के पास पार्षदों की संख्या 113 ही बची है.
सुनिए
 
  संगम किनारे खड़ा पेड़ जिससे हार गया था जहांगीर!: इति इतिहास, Ep 180  
 
 
  "दुनिया के 180 देश हैं भ्रष्ट" किसने बनाई ये लिस्ट और कैसे?: ज्ञान ध्यान  
 
 
देखिये
 
प्रयागराज के महाकुंभ मेले में बड़ी दुर्घटना. सेक्टर 19 के लव कुश आश्रम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. रेलवे पुल और शास्त्री पुल के बीच लगी आग ने कई पंडालों को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लोगों को बचाया, लेकिन बड़ा इलाका जलकर राख हो गया. एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. एडीजी समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. फूस के बने पंडाल होने के कारण आग तेजी से फैली.
 
 
 
 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के लिए जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस घटना में 14-15 लोग घायल हो गए. चश्मदीदों के अनुसार, लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. हालांकि रेलवे ने भगदड़ की बात से इनकार किया है. यात्रियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ थी और कई लोग बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ गए. इस घटना ने रेलवे प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form