नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी 16 दिन बचे हैं. अब तक कुंभ में 43 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगाने पहुंच चुके हैं. महाकुंभ जाने वाले लोगों को पिछले 72 घंटे में सड़क पर जाम में ही 8 से 10 घंटे तक गाड़ी में फंसा रहना पड़ा है. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एलिसी पैलेस में पीएम मोदी से मुलाकात की. इसके अलावा, रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना समेत कई लोगों के खिलाफ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में असम पुलिस ने FIR दर्ज की है. वहीं, माघ पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने समस्तीपुर में 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की एसी बोगियों पर पथराव कर दिया. और मुंबई लोकल की महिला डिब्बे में सोमवार को सफर के दौरान एक मोबाइल फोन अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई. |