नमस्कार, आज शनिवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. महाकुंभ में मौनी अमावस्या की रात हुई भगदड़ मामले में अब कई सावल उठने लगे हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या मंगलवार-बुधवार रात में संगम नोज के अलावा और भी भगदड़ हुई थी? क्या DIG वैभव कृष्ण ने झूंसी में हुई भगदड़ जैसी स्थिति पर पूरा सच नहीं बताया है? क्या मौत का आंकड़ा केवल 30 लोगों का ही है? इस बीच, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार (31 जनवरी) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने 15 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली. वहीं, आम बजट (Union Budget) पेश होने से पहले ही सोने की कीमतों (Gold Rates) में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है और इसने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गुरुवार को वायदा कारोबार के दौरान जहां इसका भाव 82,000 रुपये के पार निकल गया, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी ये रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. |