नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात करीब पौने 10 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. एक बस ने बेकाबू होकर कई गाड़ियों और करीब 30 लोगों को कुचल दिया. वहीं, क्या नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा अब राहुल गांधी नहीं ममता बनर्जी होंगी? इस सवाल की वजह है इंडिया गठबंधन के अंदर राहुल को लेकर जारी घटपट है. ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ खुल्लम- खुल्ला मोर्चा खोल दिया है. इसके अलावा, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बांग्लादेश पहुंचे. उन्होंने यहां बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया. और लेबनान में हिज्बुल्लाह के साथ चल रहे सीजयफायर के बीच गाजा में इजरायली सेना का कहर जारी है. ताजा हवाई हमले में सेंट्रल गाजा के अलग-अलग इलाकों में 16 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. |