|    नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. तमिलनाडु के  डिंडीगुल में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लगने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा गुरुवार रात को हुआ.  बताया जा रहा है कि जिस समय अस्पताल में आग लगी, उस समय वहां कई मरीजों का इलाज चल रहा था. आनन-फानन में उन्हें  वहां से निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. वहीं, लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान दिवस को लेकर  चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक, लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी. 11 बजे से 12 बजे तक  प्रश्नकाल होगा. इसके बाद 12 बजे से संविधान दिवस पर चर्चा आरंभ होगी. इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह करेंगे. सूत्रों के अनुसार, एनडीए के नेता एचडी कुमारस्वामी, श्रीकांत शिंदे, शांभवी चौधरी,  राजकुमार सांगवान, जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल और राजीव रंजन सिंह इस चर्चा में भाग लेंगे. |