नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. गर्मी के मौसम के बाद दिल्ली वाले बेसब्री से सर्दी के मौसम का इंतज़ार करते हैं, जिससे उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिल सके, लेकिन दिल्ली में सर्दी शुरू होते ही दिल्ली-NCR पर प्रदूषण का क़हर टूट पड़ता है. वहीं, राजस्थान के देवल उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की तीखी नोंकझोक हुई है. इसके अलावा, भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को सेंचुरियन में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई. अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के मतदान में 1.37 करोड़ मतदाताओं में से 66.18 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार मुलाकात की. बैठक में सबसे पहले बाइडेन ने बात की और सत्ता के सुचारू हस्तांतरण के महत्व पर जोर दिया. |