नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. मणिपुर में बीते चार दिनों में राज्य में हिंसा की 8 अलग-अलग वारदातें सामने आ चुकी हैं. ताजा मामला 11 नवंबर का है, जब जिरीबाम जिले में बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन और उसके बगल में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हथियारबंद कुकी उग्रवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. वहीं, अमेरिका में एक नई मांग उठ रही है कि कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाया जाए. ये मांग डेमोक्रेट्स के कई नेता कर रहे हैं जिसमें हैरिस के पूर्व सहयोगी जमाल सिमन्स भी शामिल हैं. इसके अलावा, यूपी पीसीएस की आरओ-एआरओ परीक्षा को One Shift एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन देर शाम तक जारी है. अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर दिल्ली से लेकर यूपी तक प्रदर्शन कर रहे हैं. और इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के नजदीक एक गांव पर बमबारी की है. इस हमले में 7 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 अन्य लोग घायल हो गए. इजरायल और लेबनान के हिज्बुल्लाह के बीच भारी बमबारी का दौर जारी है. |