| नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. भारत-चीन के रिश्तों में लंबे समय से तल्खी देखी जा रही है, लेकिन एक बड़े घटनाक्रम में दोनों देशों के बीच सीमा पर कुछ समझौते हुए हैं. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शटरिंग का कारोबार करने वाले रियाजुद्दीन के घर में अचानक सिलेंडर फट गया. इस हादसे में तीन महिलाओं सहित अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड चुनाव के लिये कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने जामताड़ा से इरफान अंसारी को तो वहीं, रामगढ़ से ममता देवी, हजारीबाग से मुन्ना सिंह, जमशेदपुर पूर्व से डॉक्टर अजय कुमार, हटिया से अजय नाथ सहदेव, सिमडेगा से भूषण बारा को टिकट दिया है. महाराष्ट्र के अकोला में चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव के भाषण के दौरान 'वंचित बहुजन आघाडी' के कार्यकर्ताओं ने हंगामा और तोड़फोड़ की. पुलिस के बचाव के बाद योगेंद्र यादव वंचित के कार्यकर्ताओं के बीच से बाहर निकले. |