नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल के अंदर 4 साल की दो बच्चियों के साथ ऐसी घिनौनी हरकत के विरोध में हजारों लोगों की भीड़ एक रेलवे स्टेशन पर जमा हो गई. वहीं, SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को 'भारत बंद' बुलाया है. इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर जा रहे हैं. वे 21 और 22 अगस्त को पोलैंड में रुकेंगे, 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे. वहीं, कोलकाता रेप-मर्डर केस में ममता बनर्जी सरकार और कोलकाता पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है. और गाजा में हमास के साथ चल रही भीषण जंग के बीच इजरायली सेना ने 6 बंधकों के शव बरामद किए हैं. |