नमस्कार, आज शनिवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित होने से जांच एजेंसियों को इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने में मदद मिलेगी, जिसमें 166 लोग मारे गए थे. अमेरिका में ट्रांसजेंडर अब सेना में भर्ती नहीं हो पाएंगे. यूएस आर्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करके यह जानकारी दी. कोलकाता के सबसे बड़े सुपर-स्पेशियलिटी सरकारी अस्पतालों में से एक, सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल अस्पताल ने केवल पांच दिनों में 200 से अधिक सर्जरी करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौट आए. उनकी फ्लाइट शुक्रवार देर रात पालम हवाई अड्डे पर लैंड हुई. |