नमस्कार,आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ है. पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान ट्रंप पर गोली चलाई गई. वहीं, भारत के अंदर 7 राज्यों में हुए उपचुनाव में NDA पर इंडिया ब्लॉक भारी पड़ा है और उसने 13 में से 10 सीटों पर फतह हासिल की है. इसके अलावा, केरल के कन्नूर जिले के चेंगलयी में बारिश के लिए गड्ढे खोदते वक्त महिला मजदूरों को 'खजाना' मिला है. और उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, यहां पांच जिलों में डीएम बदले गए हैं. |