| नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के पहले भाषण के बाद सियासी बहस ने दस्तक दे दी है. सोमवार को सदन हंगामेदार रही, क्योंकि राहुल गांधी हिंदू हिंसा के साथ-साथ कई मुद्दों पर बोले. वहीं, NEET मामले में CBI का शिकंजा कस चुका है और पूछताछ का केंद्र पटना बना हुआ है. इसके अलावा, गुरुग्राम की एक हाउसिंग सोसाइटी में 16 वर्षीय पड़ोसी ने 9 साल की मासूम लड़की का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसकी लाश को आग लगा दी. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने नई चार्जशीट दाखिल की है. इसमें अतीक अहमद के बेटे उमर और अली को आरोपी बनाया है. और दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक तेज रफ्तार कार सड़क पार करने के लिए खड़े लोगों के बीच घुस गई, जिसमें करीब 9 लोगों की मौत हो गई. |