नमस्कार,आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मुकाबले में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद गेंदबाजों ने मिलकर धूम मचाई और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाया. वहीं, वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके अलावा, मानसून के आगमन के साथ ही उत्तराखंड में बारिश शुरू हो गई है. शनिवार दोपहर हरिद्वार में हुई बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. और भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार दो क्लासमेट, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, भारतीय सेना और नौसेना के प्रमुख होंगे. |