नमस्कार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें उम्र संबंधित दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उन्हें एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट (बुजुर्गों का इलाज करने वाला विभाग) के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. वहीं, शराब घोटाला मामले के मुख्य आरोपियों में से एक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन की CBI कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है. हालांकि CBI ने केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी थी. सीबीआई के विशेष जज अमिताभ रावत ने आदेश दिया कि केजरीवाल को 29 जून की शाम 7 बजे से पहले अदालत के समक्ष पेश किया जाए. बता दें कि केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से सीबीआई के हेडक्वार्टर ले जाया गया है. |