नमस्कार, देश में मेडिकल की परीक्षा के पेपर लीक पर उबाल है. स्टूडेंट्स सड़कों पर हैं. शिक्षक-स्टूडेंट्स कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. इस बीच आजतक ने एक बड़ा खुलासा किया है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने उस पेपर लीक माफिया से जुड़े शख्स को खोज निकाला है, जिसने कुछ महीने पहले पेपर लीक की भविष्यवाणी की थी. नाम है बिजेंद्र गुप्ता. आजतक टीम ने जब उससे बात की तो सिर्फ NEET ही नहीं, बल्कि अन्य पेपर लीक को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए. वहीं, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत सोमवार देर रात बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. आतिशी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से पानी सत्याग्रह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. आम आदमी पार्टी ने बताया कि उनका ब्लड शुगर लेवल आधी रात को गिरकर 43 पर आ गया और सुबह 3 बजे तक गिरकर 36 पर पहुंच गया. |