नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों के सम्मेलन में 50 हजार किसानों से संवाद किया. इस बीच दिल्ली के लोगों को जल संकट से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली जल बोर्ड ने अधिकारिक बयान में बताया है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने से मना कर दिया है. वहीं, आरजेडी ने रूपौली उपचुनाव के लिए बीमा भारती को मैदान में उतार दिया है. बीमा पहले रुपौली से ही जेडीयू विधायक थीं, उन्होंने इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और पप्पू यादव से हार गई थीं. |