नमस्कार,लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए शनिवार को प्रचार थम गया है. 20 मई को होने वाले इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें हाई-प्रोफाइल रायबरेली और अमेठी सीटें भी शामिल हैं, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान उन्होंने उन लोगों से भी स्टेज पर मुलाकात की, जिन्हें हाल ही सीएए के तहत भारतीय नागरिकता मिली है. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में दो अलग-अलग फायरिंग की घटना सामने आई है. शोपियां में आतंकियों ने गोली मारकर बीजेपी नेता की हत्या कर दी, जबकि अनंतनाग में राजस्थान के एक कपल को गोली मारी गई है. इसके अलावा किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशी और स्थानीय छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई है. |