नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. CAA की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को पहली बार 14 लोगों को नागरिकता मिली और उन्हें उनके नागरिकता सर्टिफिकेट सौंप दिए गए. वहीं, अमेरिका में इस साल अब तक 200 से ज्यादा कंपनियां 58 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है. इसके अलावा, IPL 2024 सीजन में 15 मई को शानदार मैच खेला गया, जिसमें PBKS ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. और कॉमेडियन श्याम रंगीला का वाराणसी लोकसभा सीट से पर्चा खारिज हो गया है. उन्होंने एक दिन पहले मंगलवार को ही नामांकन दाखिल किया था. |