Aajtak News Update

 
रविवार, 21 अप्रैल 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
रांची महारैली से पहले JMM विधायक नाराज, कार्यक्रम से बनाई दूरी
झारखंड के रांची में जेएमएम की अगुवाई में होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली से पहले पार्टी के एक विधायक की नाराजगी सामने आई है. पार्टी विधायक लोबिन हेम्ब्रम पार्टी लाइन से अलग हटकर राजमहल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. इस बीच उन्होंने पार्टी की क्षमता को लेकर सवाल किया है और पूछा कि आखिर जेएमएम की क्या मजबूरी है?
चुनाव में हुई थी हिंसा-गोलीबारी... अब मणिपुर के 11 बूथों पर फिर से होंगे मतदान, 22 अप्रैल की तारीख तय
भीड़ द्वारा हिंसा, दंगों और बर्बरता की कई रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद, मणिपुर इनर में 11 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग को रद्द कर दिया गया है. इनमें से दो मतदान केंद्र खुरई विधानसभा क्षेत्र में, चार क्षेत्रगाओ में और एक इम्फाल पूर्वी जिले के थोंगजू में और तीन उरीपोक में और एक इम्फाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में हैं.
पश्चिम में और तेज होगा युद्ध? इजरायल और यूक्रेन के लिए अमेरिका ने दी अरबों डॉलर के पैकेज को मंजूरी
इजरायल और यूक्रेन के लिए अमेरिकी हाउस ने वॉर फंडिंग को मंजूरी दे दी है. जो बाइडेन प्रशासन को पैकेज बिल को हाउस से पास कराने में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से विरोध का सामना करना पड़ रहा था. बाइडेन प्रशासन ने इस पैकेज को दो महीने पहले ही मंजूरी दे दी थी लेकिन इस पर हाउस में वोटिंग होना बाकी था, जिसपर शनिवार को वोटिंग हुई और मंजूरी मिली.
'राणा कपूर को चार साल जेल में रखना गलत था...', जमानत देने से पहले अदालत ने CBI को सुनाई खरी-खरी
जमानत देते समय विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने कहा कि राणा कपूर के खिलाफ सीबीआई का केस, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले से जुड़ा है. न्यायाधीश ने कहा कि ईडी द्वारा कोई कार्यवाही शुरू किए बिना, ईडी मामले की सुनवाई के साथ-साथ सीबीआई मामले की सुनवाई भी सही कानूनी भावना से शुरू नहीं हो सकती है.
IPL 2024, DC vs SRH Highlights: हेड के बाद नटराजन ने बरपाया कहर... हैदराबाद की लगातार चौथी जीत, घर में हारी दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो ट्रेविस हेड और टी. नटराजन रहे. मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार चौथी जीत रही.
'बीजेपी को लेकर गलत नैरेटिव सेट किए गए', PM मोदी ने कांग्रेस-लेफ्ट पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने तीन दशकों तक अस्थिर सरकारें देखीं. इन सरकारों ने देश का बहुत नुकसान किया. देश के मतदाताओं ने अनुभव किया है कि एक स्थिर सरकार क्या कर सकती है. इसलिए मेरा मानना है कि 2024 का चुनाव बीजेपी या मोदी नहीं लड़ रहे हैं. यह लोगों की पहल है. लोगों ने अपने अनुभव के आधार पर अपना मन बना लिया है और इसलिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है.
सुस्त वोटिंग में भी वोटर्स का जोश दिखा High, तस्वीरों में देखें चुनावी पर्व का पहला चरण
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव आय़ोग के तहत रात 9 बजे तक पोलिंग बूथ से मिले आंकड़ों के मुताबिक 62.37 फीसदी वोटिंग हुई. त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80.17 फीसदी वोटिंग हुई. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत, मेघालय में 74.21 प्रतिशत, पुडुचेरी में 73.50 प्रतिशत और असम में 72.10 प्रतिशत मतदान हुआ.
सुनिए
 
  जब इज़राइल में भारतीय सैनिकों की तलवारों के आगे नहीं टिक पाई तोप-मशीन गन: इति इतिहास, Ep 111  
 
 
  स्विट्जरलैंड इस निशान को क्यों बैन कर रहा है?: ज्ञान ध्यान, Ep 960  
 
 
देखिये
 
PM Modi Maharashtra Visit: 'इंडी अघाड़ी वाले सनातन को गाली दे रहे हैं', महाराष्ट्र के नांदेड़ में गरजे पीएम मोदी
PM Modi Maharashtra Visit: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिए हर जख्म का इलाज करना मोदी की गारंटी है. हमारा बहुत समय कांग्रेस के किए गड्ढों को भरने में गया. अगले पांच वर्षों में हमें मराठवाड़ा और महाराष्ट्र को बहुत आगे लेकर जाना है. देखें ये वीडियो.
 
 
 
 
PM Modi Maharashtra Visit: 'इंडी अघाड़ी वाले सनातन को गाली दे रहे हैं', महाराष्ट्र के नांदेड़ में गरजे पीएम मोदी
PM Modi Maharashtra Visit: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिए हर जख्म का इलाज करना मोदी की गारंटी है. हमारा बहुत समय कांग्रेस के किए गड्ढों को भरने में गया. अगले पांच वर्षों में हमें मराठवाड़ा और महाराष्ट्र को बहुत आगे लेकर जाना है. देखें ये वीडियो.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form