Aajtak News Update

 
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
अफगानिस्तान में बदलने लगे हालात! हिंदुओं-सिखों की हड़पी जमीन लौटा रहा तालिबान
तालिबान ने ये फैसला ऐसे समय लिया है, जब हाल ही में नरेंद्र सिंह खालसा कनाडा से अफगानिस्तान लौटे हैं. नरेंद्र सिंह खालसा अफगानिस्तान की संसद में हिंदुओं और सिखों के प्रतिनिधि थे. तालिबान जब अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर रहा था, तब उसने वहां रह रहे हिंदुओं और सिखों की जमीनें भी हड़प ली थीं.
'अल्पसंख्यकों के साथ खड़ा है कनाडा...', निज्जर हत्याकांड को लेकर फिर बोले जस्टिन ट्रूडो
हाल ही में कनाडा ने भारत पर 2019 और 2021 के चुनावों में दखल करने का आरोप लगाया था. हालांकि, जांच समिति का कहना है कि चुनावों में चीन ने दखल दिया था. कनाडा की खुफिया एजेंसी ने खुलासा किया है कि चीन ने 2019 और 2021 के चुनावों में दखल दिया था. दोनों ही चुनावों में ट्रूडो की लिबरल पार्टी को जीत मिली थी.
7 दिन की पेरिस ट्रिप, महंगे होटल में कमरा... चंडीगढ़ के 3 IAS अफसरों ने टैक्सपेयर के पैसों से की मौज!
2015 में चंडीगढ़ प्रशासन को पेरिस के ले कार्बुजिए फाउंडेशन की तरफ से न्योता मिला था. ये न्योता स्विस-फ्रेंच आर्किटेक्ट कंपनी ले कार्बुजिए की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर होने जा रही एक मीटिंग के मद्देनजर दिया था. ले कार्बुजिए वही आर्किटेक्ट थे, जिन्होंने चंडीगढ़ का मास्टरप्लान तैयार किया था.
'26 तारीख को चली जाएगी सेंट्रल फोर्स, उसके बाद...', TMC विधायक हमीदुल रहमान ने दी खुलेआम धमकी
टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम के कुछ लोग ताक में हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि सेंट्रल फोर्स 26 तारीख तक है. उसके बाद हमारी ही फोर्स के साथ रहना है. अगर बीजेपी, कांग्रेस या सीपीएम के लोगों ने कुछ किया, तो हम उसका जवाब देंगे.'
हरियाणा का जाट किसके साथ... कांग्रेस, INLD और BJP में किसकी होगी ठाठ, किसकी खड़ी होगी खाट?
लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. हरियाणा में जाट पॉलिटिक्स का असर सबसे ज्यादा है. बीते कुछ समय से जाट बीजेपी से नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस और चौटाला परिवार में आंतरिक कलह की वजह से जाट वोटों के बंटने की संभावना भी है, जिससे बीजेपी को फायदा हो सकता है.
'हम पर कुछ थोपने की कोशिश न करें...', पीस समिट में नहीं बुलाए जाने पर भड़के पुतिन
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ बैठक में पुतिन ने कहा कि हमें वहां आमंत्रित नहीं किया गया है. उनका मानना है कि हमारा वहां कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन साथ ही वो ये भी कहते हैं कि हमारे बिना कुछ भी तय करना नामुमकीन है. और चूंकि हम वहां नहीं जा रहे हैं, इसलिए ये पूरी तरह से सर्कस है.
अमेरिका को देगा करारा जवाब... China का घातक स्टेल्थ बमवर्षक जल्द होगा तैनात
अमेरिका ने अपने एडवांस बमवर्षक का प्रोडक्शन बढ़ाया तो चीन ने भी हैरान करने वाली घोषणा कर दी. चीन ने कहा कि वह अपने सबसे आधुनिक स्टेल्थ बमवर्षक H-20 को एक्टिव ड्यूटी पर लाने वाला है. इस बात की घोषणा चीन के एयरफोर्स के डिप्टी कमांडर वांग वी ने की.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर, जिनसे कांपती है दुश्मन की रूह
दुनिया में कई जंग हेलिकॉप्टरों से भी जीती जाती है. इस समय लगभग सभी बड़े देशों की सेनाओं के पास खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं. आइए जानते हैं कि वर्ल्ड के 10 सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर्स कौन से हैं, जिनसे दुश्मन की रूह कांपती है.
सुनिए
 
  इंदिरा पर देवी का कोप, बाबरी पर राव का कबूलनामा और मनमोहन का बेस्टफ्रेंड  
 
 
  दुनिया के ज़्यादातर इंसान Right Handed क्यों होते हैं?  
 
 
देखिये
 
PM के खिलाफ मीसा भारती का 'यॉर्कर', सत्ता में आने के बाद BJP नेताओं के जेल भेजने की कही बात
लोकसभा चुनावों में सभी राजनीतिक दल प्रचार में जुट गए हैं. मीसा भारती ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर INDIA सत्ता में आ गया तो पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेता जेल में होंगे. मीसा ने परिवारवाद पर भी अपना मत साझा किया. देखें वीडियो.
 
 
 
 
ईद के मौके पर सियासी 'पिच' तैयार, एक दूसरे को मुबारकबाद देते नजर आए विपक्षी नेता
ईद के मौके पर कई पर कई राजनीतिक पार्टियों के नेता त्योहार मनाते नजर आए. मगर साल की ईद में सियासी तड़का भी नजर आया. जहां ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में UCC, CAA और NRC लागू न करने का दावा किया, वहीं अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक ने एक साथ ईद मनाई. देखें वीडियो.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today
If you are not able to view this email properly, please view it online by clicking here.
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form