Aajtak News Update

 
शनिवार, 24 फरवरी 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
किसानों का 'दिल्ली चलो मार्च' 29 फरवरी तक टला, संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 फरवरी तक अपना दिल्ली चलो मार्च स्थगित करने का फैसला किया है. किसान संगठन के नेता सरबान सिंह पंढेर ने खनौरी सीमा पर मीडिया से बातचीत में यह बात बताई. आगे की रणनीति पर 29 फरवरी को फैसला होगा. साथ ही किसानों ने हरियाणा के गृह विभाग के मंत्री अनिल विज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी है.
बिलकिस बानो केस के एक और दोषी को मिली पैरोल, गुजरात हाईकोर्ट में दी थी ये दलील
सुप्रीम कोर्ट में गुजरात सरकार के हलफनामे के मुताबिक, चंदना ने 2008 में कैद के बाद से 1,198 दिनों की पैरोल और 378 दिनों की रिहाई का आनंद लिया है. इससे पहले, मामले में एक अन्य दोषी प्रदीप मोधिया को हाईकोर्ट द्वारा उसकी पैरोल याचिका की अनुमति के बाद 7 से 11 फरवरी तक पैरोल पर गोधरा जेल से रिहा किया गया था.
'टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं...', फर्रूखाबाद सीट सपा को दिए जाने पर सलमान खुर्शीद ने दिखाए बगावती तेवर
कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पार्टी से बगावत करने की तैयारी में दिख रहे हैं. वह इस बात से नाराज हैं कि जिस फर्रुखाबाद सीट से वह चुनाव लड़ते हैं, उसे गठबंधन फॉर्मूले के तहत समाजवादी पार्टी को दे दिया गया है.
असम में मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स एक्ट खत्म करने का फैसला, हिमंता सरकार का UCC की ओर पहला कदम
असम सरकार ने UCC की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. हिमंता सरकार ने मुस्लिम मैरिज और डिवोर्स एक्ट 1935 को खत्म करने का फैसला लिया है. राज्य में अब सभी शादियां स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की जाएंगी. सरकार की ओर से कहा गया कि हमारा मानना है कि यह बाल विवाह को खत्म करने की दिशा में भी एक कदम है.
5 राज्यों में ताबड़तोड़ गठबंधन के लिए कांग्रेस और दूसरे दल इन 4 कारणों से हुए मजबूर
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सीट शेयरिंग की ऐसी शुरूआत की है कि अब दिल्ली-पंजाब और महाराष्ट्र ही नहीं पश्चिम बंगाल से गठबंधन की उम्मीद जग गई है.अचानक आई इन खबरों के पीछे कौन सी परिस्थितियां हैं जिम्मेदार? आइए समझते हैं.
टर्मिनेशन, कानूनी लड़ाई और फिर वापसी... अमेरिका में धार्मिक उपदेश के आरोपी भारतवंशी प्रोफेसर ने ऐसे जीती जंग
भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर जॉनसन टेक्सास के एक कॉलेज में बायलॉजी के प्रोफेसर हैं. उन्हें पिछले साल जनवरी में सेंट फिलिप कॉलेज ने टर्मिनेट कर दिया था. उन पर मानवों में जेंडर निर्धारण के लिए X और Y क्रोमोसोम के संबंध में धार्मिक ज्ञान देने का आरोप लगा था.
Farmers Protest: कंटीले तार, पत्थरबाजी और धुआं-धुआं... शंभू बॉर्डर पर आमने-सामने जवान और किसान, Photos
किसान आंदोलन 2.0 का आज यानी 14 फरवरी को दूसरा दिन है. बीते दिन शंभू बॉर्डर से किसानों और जवानों के बीच संघर्ष की कुछ परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आईं. आइए देखते हैं वो तस्वीरें.
Air Quality नीचे गिरते ही बढ़ जाती है खुदकुशी करने वालों की संख्या... चीन की वैज्ञानिक स्टडी
चीन में एक हैरान करने वाली स्टडी हुई है. इसमें कहा गया है कि जब भी वायु की गुणवत्ता खराब होती है, वहां खुदकुशी की संख्या बढ़ जाती है. चीन में पिछले कुछ सालों में हजारों की संख्या में लोग बढ़ते प्रदूषण की वजह से खुद को खत्म कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस स्टडी में क्या बताया गया है?
सुनिए
 
  भारत ने अब तक कितने एफटीए साइन किए हैं?: ज्ञान ध्यान, Ep 921  
 
 
  प्रधानमंत्री जिसके अचानक ग़ायब होने का रहस्य आजतक क़ायम है: इति इतिहास, Ep 94  
 
 
देखिये
 
संदेशखाली जाने को लेकर बवाल, रोकने पर पुलिस से उलझीं BJP महिला मोर्चा की नेता
संदेशखाली पर बंगाल की राजनीति में बवाल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. बीजेपी की टीम संदेशखाली जा रही थी, जिसमें 6 महिला नेता है जो संदेशखाली जाना चाहती थीं. उन्हें कोलकाता में ही रोक लिया गया. कोलकाता में बीजेपी की महिला नेताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई है. पुलिस महिला नेताओं को रोकने की कोशिश कर रही हैं.
 
 
 
 
UP Paper Leak Case: पेपर लीक का क्या है इलाज? देखें सुधीर चौधरी से क्या बोले छात्र
जो मुहिम आजतक ने शुरू की थी उस मुहिम को छात्रों ने क्रान्ति में तब्दील कर दिया है और अब हर छात्र इस पेपर लीक के सच की बात कर रहा है. सुनिए पेपर लीक पर सुधीर चौधरी से क्या बोले छात्र? देखें वीडियो.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form