| नमस्कार, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल दोनों शूटर्स रोहित राठौर और नितिन फौजी समेत कुल तीन आरोपियों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में चंडीगढ़ के सेक्टर 22 A स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड से अपने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद कई सौ करोड़ की नकदी मामले में कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. जयराम रमेश ने कहा है कि धीरज साहू के बिजनेस से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. इतनी बड़ी मात्रा में बरामद कैश के बारे में सिर्फ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए. |