| नमस्कार, आज मंगलवार को हम फिर हाजिर हैं आपके लिए अहम खबरें लेकर. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति के बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने बड़ा फैसला लिया है. एनडीएमसी ने लोगों को प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल करने से रोकने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क में दोगुना तक की बढ़ोतरी कर दी है. वहीं, इजरायल ने दावा किया है कि हमास ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण खो दिया है. इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमास के लड़ाके दक्षिण की ओर भाग रहे हैं और नागरिक उनके ठिकानों को लूट रहे हैं. |