नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. इजरायल-हमास जंग के बीच आतंकियों ने बंधक बनाए गए लोगों में से दो बुजुर्ग महिलाओं को रिहा कर दिया है. हालांकि, अब भी इजरायल के 220 लोगों को अपनी रिहाई का इंतजार है. वहीं, भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच में अफगान टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इस बीच दिल्ली-NCR में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस सीजन में गाजियाबाद में अब तक 924 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. |