नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. इजरायल और हमास के बीच जंग को 13 दिन बीत चुके हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने युद्ध को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा है कि हम हमास जैसे आतंकवादियों और पुतिन जैसे अत्याचारियों को नहीं जीतने दे सकते और ना ही जीतने देंगे. इस बीच बीजेपी सांसद नशिकांत दुबे के आरोप वाले मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के हलफनामे की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि यह ना तो आधिकारिक लेटरहेड पर है और ना ही नोटरीकृत है. महुआ ने सीधे तौर पर पीएमओ की भूमिका का आरोप लगाया. |