नमस्कार, आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ. अब आज राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव और सीख पर बात होगी. सीएम योगी ने गोरखपुर में कहा कि अगर, किसी ने बहन-बेटी के साथ छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर उस शोहदे का इंतजार यमराज कर रहे होंगे. अब तक जंग के मैदान में लड़ रहे रूस और यूक्रेन अब दुनिया की सबसे बड़ी अदालत में भी आमने-सामने होंगे. पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की वापसी से पहले मरियम नवाज अपने पिता को स्वागत से जुड़ी जानकारी देने लंदन जाएंगी. यूनेस्को ने शांतिनिकेतन को भारत का 41वां विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है. |