नमस्कार, आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था. 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 की शुरुआत हो गई है. लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो का शैंपेन (रेड) कारपेट पर ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कई सितारों छाए. इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. वहीं, बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है, जो कि 6 अप्रैल तक चलेगा. कांग्रेस एक बार फिर संसद से लेकर सड़क तक अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया था. उन्होंने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसमें मामले में उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने स्वाति मालीवाल का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. |