नमस्कार, दिल्ली नगर निगम चुनाव में आज वोटिंग होने जा रही है. यहां स्थानीय निकाय चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, मैनपुरी उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के बाद अब बीजेपी भी चुनाव आयोग पहुंच गई है. बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी की शिकायत की है. उधर, दिल्ली में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने तिहाड़ जेल में समय बिताने के लिए इंग्लिश की नॉवेल पढ़ने के लिए मांगी हैं. नेवी डे से पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंडियन नेवी में हो रहे बदलावों के बारे में बताया. उन्होंने अग्निपथ स्कीम को नौसेना के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि नौसेना में करीब 3000 अग्निवीर आ चुके हैं, इनमें से 341 महिलाएं हैं और पहली बार नेवी में महिला नाविकों को शामिल किया जा रहा है. वहीं, कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच फैन्स के लिए निराशा वाली खबर सामने आई है. कैंसर से जूझ रहे ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन पर अब कीमौथैरिपी का भी असर नहीं हो रहा है. साथ ही पेले के शारीरिक अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया है. बात फीफा कप की करें तो शनिवार देर रात प्री-क्वार्टर फाइनल का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में लियोनेल मेसी की टीम शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. भारतीय टीम आज (4 दिसंबर) अपने बांग्लादेश दौरे का आगाज करेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए सात साल बाद बांग्लादेश पहुंची है. |