नमस्कार, नमस्कार, आज शुक्रवार को देश-दुनिया की अहम खबरों पर हमारी नजरें रहेंगी. देर रात ब्रिटेन से एक बड़ी खबर आई. वहां महारानी एलिजाबेथ-II का निधन हो गया. इससे जुड़ी हर ताजा जानकारी हम आप तक पहुंचाएंगे. इसके साथ-साथ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी हमारी नजरें रहेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र में याकूब मेमन की कब्र को सजाने के मामले पर विवाद है जिसकी ताजा जानकारी हम आपको देंगे. इसके अलावा आज हमारी नजर मुंबई की बारिश पर भी रहेगी, जिसने वहां ट्रैफिक जाम, जलभराव की समस्या को बढ़ा दिया है. सबसे पहले बात करते हैं महारानी एलिजाबेथ-II के निधन की. उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह दुनिया की सबसे उम्रदराज साम्राज्ञी थीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) को ब्रिटेन का राजा बनाया गया है. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण और कर्तव्य पथ का उद्घाटन भी किया. अब राजपथ का नाम 'कर्तव्य पथ' किया गया है. राजपथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का रास्ता है, जिसकी लंबाई 3.20 किलोमीटर है. कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि कर्तव्य पथ ईंट-पत्थरों का रास्ता भर नहीं, भारत के लोकतांत्रिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है. मंगलवार को एशिया कप में भारत का आखिरी मुकाबला भी हुआ. इसमें टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हरा दिया. यह मैच विराट कोहली के शतक के नाम रहा. मैच में 213 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम आठ विकेट पर 111 रन ही बना सकी. टीम की जीत के हीरो विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार रहे. जहां कोहली ने शतक का सूखा खत्म करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी खेली. वहीं भुवनेश्वर ने चार रन देकर पांच विकेट चटकाए. 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को सजाने को लेकर महाराष्ट्र में बुधवार को दिनभर सिसायत होती रही. इसपर आज भी हंगामा हो सकता है. बीजेपी का आरोप है कि आतंकी याकूब की कब्र को मजार बनाने की कोशिश हो रही थी. आरोप है कि महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौरान याकूब मेमन की कब्र को मजार बनाने की कोशिश की गई. इसपर अब राजनीति हो रही है. बीजेपी उद्धव ठाकरे और शरद पवार को घेर रही है. वहीं शिवसेना की तरफ से पलटवार किया जा रहा है. शिवसेना का कहना है कि जब आतंकवाादी का शव परिवार को सौंपना ही नहीं था तो बीजेपी सरकार ने याकूब का शव उनके घरवालों को दिया क्यों था. दूसरी तरफ एक NC (नेशनल कॉन्फ्रेंस) नेता ने कहा कि इस सब में कुछ भी गलत नहीं है. |