नमस्कार, आज सोमवार के दिन देश-दुनिया की अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. आज राजस्थान में होने वाली सियासी उठापटक पर नजरें बनी रहेंगी. रविवार को राजस्थान में 3 घंटे के अंदर सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल गया. 7 बजे होने वाली कांग्रेस विधायकों की बैठक रद्द हो गई और कांग्रेस के 82 विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने वाले विधायकों का कहना है कि नए सीएम के चयन में उनकी राय नहीं ली गई. हालात खराब होते देख कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत को फोन कर स्थिति संभालने के लिए कहा, लेकिन गहलोत ने दो टूक कह दिया कि अब उनके हाथ में कुछ भी नहीं है. विधायकों के विरोध के बाद देर रात कांग्रेस आलाकमान एक्टिव हो गया. पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजे गए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को विधायकों से वन-टू-वन बात करने के लिए कहा गया. आलाकमान ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन इस मसले का हल आज ही निकाल लिया जाए. टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ पर कब्जा कर लिया है. हैदराबाद में खेले गए डिसाइडर मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज़ पर 2-1 से कब्जा कर लिया. वर्ल्डकप में जाने से पहले भारतीय टीम के लिए यह जीत अच्छे मनोबल का काम करेगी. दिल्ली में 12 साल के लड़के के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है. सीलमपुर इलाके में 4 लोगों पर बच्चे के साथ सामूहिक कुकर्म करने का आरोप है. कुकर्म के बाद लाठी-डंडों से बच्चे को बेरहमी से पीटा भी गया है. आरोपियों ने हैवानियत की हदें पार करते हुए प्राइवेट पार्ट में रॉड भी डाल दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मामले में दिल्ली महिला आयोग ने जानकारी शेयर की है और पुलिस से 4 दिन में पूरी जानकारी तलब की है. इस मामले पर भी आज हमारी नजर बनी रहेगी. इसके साथ ही महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली हाईकोर्ट ने आज तलब किया है. इस मामले पर भी हमारी नजर रहेगी. आज यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह का जन्मदिन है. मशहूर अभिनेता रहे देव आनंद की भी आज जयंती है. |