| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,आज मंगलवार है और देश-दुनिया की खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. सोमवार को ज्ञानवापी मामले पर आए जिला कोर्ट के फैसले पर आज भी दिन भर हलचल रहेगी. इसके अलावा आज सुप्रीम कोर्ट में EWS (आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग) को मिलने वाले 10 फीसदी कोटे से जुड़े मामले पर भी सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट इस कोटे की संवैधानिक वैधता तय करेगा. इसके अलावा सोनाली फोगाट मर्डर केस से जुड़े ताजा अपडेट्स भी हम आप तक पहुंचाएंगे. इस मामले में CBI जांच को कल गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी. सबसे पहले बात करते हैं ज्ञानवापी केस की. वाराणसी की जिला अदालत ने कल श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई का रास्ता साफ कर दिया. वाराणसी के जिला जज ने अपने आदेश में कहा कि ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी का केस सुनने के योग्य है. अदालत के इस आदेश को हिंदू पक्ष अपनी जीत बता रहा है, हांलाकि ये शुरुआत है, इस पर आखिरी फैसला आना बाकी है. जिला कोर्ट के फैसले से मुस्लिम पक्ष नाखुश है. वह अब हाईकोर्ट का रुख करेगा. असदुद्दीन ओवैसी ने भी जिला कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए हैं. इसपर आज भी राजनीति हो सकती है. ज्ञानवापी के साथ-साथ आज नजरें कृष्ण जन्म भूमि-शाही मस्जिद विवाद पर भी रहेंगी. इसमें मथुरा कोर्ट में सुनवाई होनी है. यह विवाद 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व से जुड़ा है. इसके अलावा कुतुब मीनार परिसर से जुड़ी याचिका पर आज साकेत कोर्ट में सुनवाई होनी है. यहां कुतुब परिसर में कभी मौजूद रहे मंदिरों का जीर्णोद्धार करने की मांग उठी है. लद्दाख पर भी हमारी नजर रहेगी. वहां लंबी बातचीत के बाद LAC पर भारत और चीन अपनी सेनाओं को पीछे कर रहे हैं. भारत को उम्मीद है कि यह डिसएंगेजमेंट जल्द पूरा होगा. डिसएंगेजमेंट का यह काम गोगरा-हॉटस्प्रिंग इलाके में मौजूद पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर चल रहा है. भारत और चीन ने सोमवार को यहां अस्थाई निर्माण को हटा दिया है. आज महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की 14 दिन की न्यायिक हिरासत भी खत्म हो रही है. उसपर भी हमारी नजरें हैं. यह मामला 100 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी से जुड़ा है. वहीं आज दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होनी है. बात अगर खेल के मैदान की करें तो वह भी राजनीति से अछूता नहीं बचा है. सोमवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया. इसमें बुमराह-हर्षल की वापसी हुई है, वहीं दिनेश कार्तिक को भी टीम में शामिल किया गया है. इस बीच बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम के बयान ने हलचल बढ़ा दी है. तौसीफ आलम ने फेसबुक पर लिखा कि मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम में निष्पक्ष सिलेक्शन न हो. चयनकर्ताओं के फैसले से मैं हैरान हूं. शमी, सिराज, खलील जैसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्यजनक है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
आपके लिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
सुनिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
देखिये | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
Need help? Contact us for assistance. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today |
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here