नमस्कार, आज बुधवार का दिन खबरों के लिहाज से बड़ा दिन है. आज बिहार में नीतीश कुमार फिर सरकार बनाएंगे. कल दिनभर चले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी संग गठबंधन तोड़ लिया. अब वह RJD के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं. आज दोपहर दो बजे वह और तेजस्वी यादव शपथ लेंगे. नीतीश ने दावा किया है कि उनके पास सात पार्टियों के 164 विधायक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. बिहार के अलावा कुछ और राजनीतिक खबरों पर भी हमारी नजरें रहेंगी. जैसे आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का विदाई समारोह है. इसके लिए सीएम योगी भी दिल्ली आ रहे हैं. वह 11 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे. इसके अलावा आज राहुल गांधी अलवर दौरे पर जा सकते हैं. वहीं पीएम मोदी आज पानीपत में 2G इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. आज नोएडा की ओमैक्स सोसायटी से जुड़े ताजा अपडेट भी हम आपको देंगे. कल श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसको 14 दिन की जेल में भेज दिया गया है. बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सोसायटी में रहने वाली एक महिला को गालियां दे रहा था. त्यागी पर आरोप है कि उसने अपने फ्लैट के बाहर सोसायटी की जगह पर अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसपर पिछले दिनों बुलडोजर भी चला था. दिल्ली में आज CNG संकट भी हो सकता है. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अगस्त को सीएनजी बिक्री को बंद करने का ऐलान किया है. डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की ओर से सीएनजी पंपों के बिजली बिल का Reimbursement नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन के लिए CNG की बिक्री बंद करने का फैसला लिया गया है. |