नमस्कार, आज मंगलवार का दिन खबरों के लिहाज से बड़ा अहम है. सबसे पहले बात करते हैं राजनीतिक खबरों की. महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है. इसमें कुल 14 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है, जिसमें 9 बीजेपी कोटे से हो सकते हैं. इसके अलावा बिहार का राजनीतिक संकट बड़ा रूप ले सकता है. बिहार में BJP-JDU गठबंधन टूट की कगार पर है. आज JDU और RJD ने अपने-अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है. माना जा रहा है कि नीतीश बीजेपी का साथ छोड़कर RJD के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. नोएडा की ओमैक्स सोसायटी के मामले पर भी हमारी नजरें रहेंगी. महिला को अपशब्द बोलने वाला बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी अबतक पुलिस की पहुंच से बाहर है. कल सीएम योगी ने मामले की रिपोर्ट मांगी है और सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं. छह पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. श्रीकांत त्यागी ने नोएडा कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई है, जिसपर 10 अगस्त को सुनवाई होगी. आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से जुड़ा अपडेट भी आपके लिए जानना जरूरी है, जहां खिलाड़ियों ने हमारा सिर फक्र से ऊंचा किया. कॉमनवेल्थ खेलों का कल समापन हो गया. 61 मेडल जीतकर भारत इस बार चौथे नंबर पर रहा. इसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. लिस्ट में भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया, मेजबान इंग्लैंड और कनाडा रहे. आज हम आपको कांग्रेस की पदयात्रा से जुड़ी खबरें भी देंगे. महाराष्ट्र, हैदराबाद समेत देश के दूसरे कोनों में भी कांग्रेस यह पदयात्रा निकालेगी. इसमें केंद्र सरकार के कथित 'जनविरोधी' फैसलों के बारे में लोगों को बताया जाएगा. दूसरी तरफ यूपी में आज से समाजवादी पार्टी का देश बचाओ, देश बनाओ मार्च भी होगा. |