| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,आज सोमवार है. देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रखने के लिए हम फिर हाजिर हैं. मानव इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. जिसमें नासा आज अपने सबसे शक्तिशाली स्पेस रॉकेट को लॉन्च करेगा. इस तरह सोमवार का दिन 'मून लाइट मंडे' बनने वाला है. वहीं बीता दिन भी 'सुपर संडे' की तरह रहा था. जहां एक तरफ नोएडा के चर्चित ट्विन टावर को ढहा दिया गया और भारत-पाकिस्तान का एशिया कप मैच अंत तक रोमांचकारी बना रहा और टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इसके अलावा कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर आज एक अहम बैठक है. इन सभी खबरों पर बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले बात भारत पाकिस्तान मैच के रोमांच की... यूएई के दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला हुआ. एशिया कप के इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आखिरी ओवर में हासिल कर भारत ने जीत दर्ज की. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. झारखंड के दुमका में पेट्रोल डालकर जलाई गई अंकिता की रविवार को मौत हो गई है. इस घटना के बाद झारखंड का माहौल गर्म है. घटना को लेकर पहले से सियासी संकट का सामना कर रही हेमंत सोरेन सरकार पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है. आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग की जा रही है. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने अब तक के सबसे शक्तिशाली स्पेस रॉकेट को आज अंतरिक्ष में भेजने वाली है. लगभग 50 साल के लंबे अंतराल के बाद नासा ने एक बार फिर इंसान को चांद पर भेजने की तैयारी की है. नासा अपने आर्टेमिस-1 मिशन के तहत अपनी पहली टेस्ट फ्लाइट अंतरिक्ष में भेज रहा है. यह स्पेसक्राफ्ट सोमवार को अपने फ्लोरिडा लॉन्चपैड से उड़ान भरेगा. इस मिशन के तहत ओरियन स्पेसक्राफ्ट को भेजा जाना है. कांग्रेस में जहां एक तरफ नए अध्यक्ष को चुने जाने की कवायद शुरू हो गई है. वहीं पार्टी अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और भारत जोड़ो यात्रा के स्टेट को-ऑर्डिनेटरों की बैठक बुलाई है. वहीं कर्नाटक सरकार एक बार फिर चर्चा में है. राज्य की बीजेपी सरकार ने कक्षा 8वीं के सिलेबस में संशोधन के बाद हिंदुत्व के विचारक वीर दामोदर सावरकर के जीवन से जुड़ा एक नया अध्याय जोड़ा है. इसमें कन्नड़ भाषा में जो दावा किया गया है, वो विवाद खड़ा कर सकता है. इस किताब में लिखा गया है कि सावरकर जब अंडमान निकोबार द्वीप की जेल में कैद थे तब बुलबुल (पक्षी) के पंख पर बैठकर अपने देश का भ्रमण करने आते थे. आज देश में राष्ट्रीय खेल दिवस (नेशनल स्पोर्ट्स डे) मनाया जाएगा. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिन पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. भारत को ओलंपिक में हॉकी के कई मेडल दिलाने वाले मेजर ध्यानचन्द के सम्मान में ये उत्सव होता है. इस दिन देशभर में अलग-अलग जगह खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं. अभी के लिए इतना ही, देश दुनिया की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए आप आजतक का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
आपके लिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
सुनिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
देखिये | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
Need help? Contact us for assistance. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today |
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here