नमस्कार, नमस्कार, आज शनिवार के दिन देश-दुनिया की अहम खबरों पर हमारी नजरें रहेंगी. हम गुलाम नबी आजाद से जुड़े ताजा अपडेट्स आपको देंगे. सोनाली फोगाट की मौत मामले से जुड़ी ताजा जानकारियां भी आपको यहां मिलेंगी. इसके अलावा झारखंड के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी हमारी नजरें रहेंगी. वहीं हेमंत सोरेन की सीएम की कुर्सी जा सकती है. सबसे पहले बात करते हैं गुलाम नबी आजाद की. उन्होंने कल कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए उन्होंने पांच पेज का लेटर अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम लिखा है. इसमें राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला गया है. गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ने के बाद ऐलान किया है कि वह जम्मू कश्मीर में नई पार्टी बनाएंगे. आजाद के समर्थन में पांच पूर्व विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल कांग्रेस के सभी सीनियर नेता गुलाम नबी को घेर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के गहराते राज से जुड़े लेटेस्ट अपडेट भी हम आपको देंगे. शुक्रवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इसमें सोनाली का पीए सुधीर उनको पकड़कर ले जाता दिख रहा था, उस वक्त सोनाली ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं. गोवा पुलिस की पूछताछ में सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया था. दूसरी तरफ सोनाली का पार्थिव शरीर कल हिसार पहुंचा. यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. शुक्रवार का दिन भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी राहत भी लेकर आया. कल रात FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगाया गया बैन हटा दिया. इसके साथ ही इस साल भारत में होने वाले FIFA U-17 महिला विश्व कप का रास्ता भी साफ हो गया. यह इवेंट 11-30 अक्टूबर के बीच होगा. इसके अलावा झारखंड से जुड़े ताजा अपडेट्स पर हमारी नजरें रहेंगी. वहां लाभ के पद मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने विधायक पद के लिए अयोग्य ठहाराया है. हालांकि उनके चुनाव लड़ने पर रोक नहीं है. अब आगे क्या होगा इसको लेकर राज्यपाल पर नजरें टिकी हैं. झारखंड के राज्यपाल ने शुक्रवार को कानूनी एक्सपर्ट्स से इसपर बात की. कानूनी राय लेने के बाद राज्यपाल अपने फैसले को गजट नोटिफिकेशन के जरिए अधिसूचित करेंगे. इसके अलावा वह अपने फैसले की कॉपी चुनाव आयोग को भी भेजेंगे. अब बात करते हैं कुछ अन्य घटनाक्रमों की. आज जस्टिस यूयू ललित 49वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का पदभार संभालने वाले हैं. इसके अलावा आज पीएम मोदी गुजरात दौरे पर जाएंगे. |