नमस्कार, आज बुधवार है. एक बार फिर हम आपको देश दुनिया की हर खबर से अपडेट रखने के लिए हाजिर हैं. देश में जहां एक तरफ अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था कि इसी बीच Tomato Flu के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर दी है. वहीं राजनीति से जुड़ी खबरों पर बात करें तो आज बिहार में नीतीश-तेजस्वी की नई सरकार का बहुमत परीक्षण होना है. इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी एमएलए टी. राजा पैगंबर पर विवादित टिप्पणी कर चर्चा में हैं. इन सभी खबरों पर बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले नजर आज बिहार में होने वाले राजनीतिक घटनाक्रम पर... बिहार में नीतीश-तेजस्वी की नई सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. लेकिन इससे पहले बीते दिन वहां नया राजनीतिक ड्रामा शुरू हो गया. विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया. बीजेपी नेता और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ महागठबंधन की नई सरकार के विधायक अविश्वास प्रस्ताव लाए थे. अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा देने से इनकार किया. ऐसे में आज बिहार में होने वाले इस राजनीतिक घटनाक्रम पर सभी की नजर बनी रहेगी. देश में इस इस समय Tomato Flu के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बच्चों में इस बीमारी के ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी में वो तमाम गाइडलाइन बताई गई हैं, जिसका पालन करना जरूरी है. सरकार ने एक विस्तृत रिपोर्ट जारी कर Tomato Flu के लक्षण और इसके इलाज को लेकर भी बताया है. जिसे आप आजतक की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. वहीं इस साल मार्च महीने में जब पाकिस्तान में गलती से भारत की ब्रह्मोस मिसाइल फायर कर दी गई थी, ये एक बड़ा विवाद बना था. पाकिस्तान ने इस मामले में जांच की मांग की थी. अब भारत ने कार्रवाई करते हुए एयरफोर्स के तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि 9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी. इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. दूसरी तरफ तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के भड़काऊ बयान को लेकर सियासी बवाल बढ़ता नजर आ रहा है. राजा सिंह के बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बता दें कि तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई,. उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने संसदीय कार्यालय में संबोधित करते हुए राकेश टिकैत को दो कौड़ी का इंसान बताते दिखे. गौरतलब है कि टेनी वीडियो में कहते हैं, 'मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. दो कौड़ी का आदमी है. हम लोगों ने देखा है कि दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई. साथ ही टेनी मीडिया पर भड़ास निकालते दिखे. अभी के लिए इतना ही, हर खबर सबसे पहले पाने के लिए आप आजतक का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |