नमस्कार, नमस्कार, आज मंगलवार के दिन देश-दुनिया की अहम खबरों पर हमारी नजरें रहेंगी. आज बिहार में CM नीतीश कुमार की नई सरकार का कैबिनेट विस्तार होना है. इसमें 30 के करीब मंत्री शपथ ले सकते हैं. मंत्रियों की जो संभावित लिस्ट आई है. उसके हिसाब से RJD 'बड़े भाई' की भूमिका में दिख रही है. उसके 15 मंत्री होंगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU से 10 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. दूसरी तरफ कर्नाटक के शिमोगा जिले में चल रहे बवाल पर भी नजर रहेगी. वहां सावरकर और टीपू सुल्तान के नाम पर दो गुट भिड़ गए थे. इसके बाद इलाके में 144 लागू है. बावजूद इसके स्वतंत्रता दिवस के दिन वहां गांधी बाजार इलाके में एक शख्स को दिनदहाड़े चाकू मारा गया. फिलहाल पुलिस फोर्स को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है. शहर की सभी दुकानों को भी कल बंद करा दिया गया था. आज संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी. किसान मोर्चा ने अग्निपथ के विरोध में पंजाब में प्रदर्शन करने की बात कही थी. गुजरात सरकार द्वारा लिए गए एक फैसले पर आज हंगामा हो सकता है. वहां गोधरा कांड के बाद हुए बिलकिस बानो रेप केस से जुड़े 11 दोषियों को रिहा कर दिया गया है. उनको गुजरात सरकार ने माफी नीति के आधार पर रिहा किया है. इन लोगों को 2004 में गिरफ्तार किया गया था. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी से जुड़ी अपडेट्स भी हम आपको देंगे. उनको कल विष्णु विभु भौमिक नाम के शख्स ने नाम बदलकर (अफजल) धमकी दी थी. पकड़ा गया शख्स पेशे से ज्वेलर है और दक्षिण मुंबई में उसकी दुकान है. उसने रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में पूरे 9 बार फोन किया था. उसने मुकेश अंबानी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. |